Gurgram News: दिल्ली NCR के सबसे महंगे शहर में किराये पर लेना है घर? तो तुरंत पहुँच जाओ गुरुग्राम के इन इलाकों में
Delhi NCR News: गुरुग्राम आज एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई उच्च लेवल के लाइफस्टाइल व प्रॉपर्टी के महंगे दामों को लेकर हर कोई जानता है। सबको लगता है गुरुग्राम में घर खरीदना बहुत से भी 3 लेवल ऊपर महंगा है। पर गुरुग्राम की एक ऐसी बात जो आप शायद नहीं जानते।

Gurugram News: गुरुग्राम आज एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई उच्च लेवल के लाइफस्टाइल व प्रॉपर्टी के महंगे दामों को लेकर हर कोई जानता है। सबको लगता है गुरुग्राम में घर खरीदना बहुत से भी 3 लेवल ऊपर महंगा है। पर गुरुग्राम की एक ऐसी बात जो आप शायद नहीं जानते।
दिल्ली NCR का सबसे महंगा शहर

गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर का सबसे महंगा शहर है। आईटी हब के तौर पर मशहूर यह शहर अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जाना जाता है। हालांकि गुरुग्राम में न केवल महंगे बल्कि सस्ते घर भी किराए पर मिल जाते हैं।
यहाँ मिलेंगे सस्ते फ्लेट

गुरुग्राम के सेक्टर 21, 48 और 56 में आपको किफायती दामों पर कमरे किराए पर मिल सकते हैं। यहां 7500 रुपये में एक कमरा किराए पर मिल जाता है। गुरुग्राम का सेक्टर 18 भी अपने किफायती किराए के घरों के लिए जाना जाता है। यहां किराया करीब 9 हजार से शुरू होता है। पालम विहार एक्सटेंशन भी गुरुग्राम के सबसे सस्ते इलाकों में से एक है। यहां आपको किफायती दाम पर किराये पर घर मिल सकता है।
गुरुग्राम के सोहना रोड में आपको किराए पर सस्ते घर मिल सकते हैं। यहां एक स्टूडियो अपार्टमेंट का किराया करीब 11 हजार है। इसके अलावा आपको 2BHK फ्लैट 21 हजार रुपये तक में मिल सकता है। पुराने गुरुग्राम के सेक्टर 9,10,11, 12, 14,15,17 और 37 में आपको किराए पर किफायती घर या अपार्टमेंट मिल सकते हैं।











