Gurgaon MLA मुकेश शर्मा ने सीवर लाइन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Gurgaon MLA : शिव पार्क, जैकबपुरा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने सीवर लाइन एवं आरसीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक मुकेश शर्मा जी के साथ मेयर राजरानी मल्होत्रा जी, पार्षद आशीष गुप्ता, पार्षद दलीप साहनी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। लोगों ने इस विकास कार्य को क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप बताते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्रवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक मुकेश शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर उत्सव भी मनाया। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत, जनता के विश्वास और राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA ने विकास एवं सुशासन की नीतियों पर जनता का भरोसा जीता है। बिहार की जनता ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए NDA को प्रचंड बहुमत दिया है।











