Haryana News

Faridabad News: फरीदाबाद जिले के इस कॉलेज की छात्राओं के लिए गुड न्यूज, 3.47 करोड़ में होगा नई बिल्डिंग का निर्माण, मिलेंगी ये हाइटेक सुविधाएं

Haryana News: फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब स्कूल में कमरों की भारी कमी से जूझ रही 980 से अधिक छात्राओं को राहत मिलने वाली है।

Faridabad News: फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब स्कूल में कमरों की भारी कमी से जूझ रही 980 से अधिक छात्राओं को राहत मिलने वाली है।

1 जुलाई 2025 से तीन मंजिला नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी लागत करीब ₹3.47 करोड़ होगी। यह भवन जुलाई 2026 तक पूरा किया जाएगा।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनआइटी के अलग-अलग हिस्सों से छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं। स्कूल में कमरों की भारी कमी है। कमरों की कमी के कारण दो शिफ्ट में स्कूल संचालित हो रहा है।

यहां कक्षाएं और परीक्षाएं बरामदे में आयोजित की जाती है। बीते वर्ष स्कूल के कुछ कमरों को जर्जर घोषित कर तोड़ दिया गया जिससे समस्या और अधिक बढ़ गई।
बताया गया कि जगह की कमी के कारण अध्यापकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2024 केे अंत में भवन का निर्माण शुरू होना था लेकिन बजट के कारण काम रुक गया।

जनवरी से तारीख खिसकते हुए जुलाई में पहुंच गई। एक जुलाई से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद शहर के कई सरकारी स्कूलों में नया भवन बना रहा है। नए भवनों में छात्रों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान, आर्ट्स और कामर्स संकाय से ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा की पढ़ाई होती है।

लेकिन छात्राओं के लिए लैब की सुविधा नहीं है। विज्ञान के लैब नहीं होने के कारण छात्राएं प्रैक्टिकल नहीं कर पाती हैं। जिससे उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान मिल रहा है। लेकिन अब स्कूल के भवन में डिजिटल लाइब्रेरी, शीतल पेयजल और स्मार्ट क्लास रूम तथा अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी। Faridabad News

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!