HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा

New FD Plan:अगर आप भी एचडीएफसी बैंक ग्राहक है तो आपके के लिए काम की खबर है। हाल ही में बैंक की ओर से FD की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। आज हम आपको इसके बारे में डिटेल देने वाले हैं। 

nn

HDFC बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव
nHDFC बैंक को प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक मान जाता है। बैंक की तरफ से FD करवाने पर अब आपको 7.4% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.9% के हिसाब से रेट ऑफ इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा।

nn

अगर आप  HDFC में 7 दिन से लेकर 29 दिनों की अवधि तक FD करवाते है तो आपको 4.7% ब्याज मिलता है।  30 दिन से  45 दिन की एफडी पर भी समान ब्याज मिलता है। 46 दिन से 60 दिनों की अवधि के लिए रेट ऑफ ब्याज 5.75% है, 61 दिन से 89 दिनों के लिए रेट ऑफ इंटरेस्ट 6% है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!