Gold Silver Price Hike : सोने ने बनाया इतिहास, 10 ग्राम 1.60 लाख रुपए के पार सोने की कीमतें, ऑल-टाइम हाई

Gold Silver Price Hike : सोने की कीमतों ने देश में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है ।इसके साथ ही पहली बार सोना ₹1.60 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। यह अब तक का ऑल-टाइम हाई है। गुरुग्राम में सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम ₹3,110 की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। (Today Gold Rate)
निवेशकों में हलचल, बाजार में चर्चा तेज
लगातार बढ़ते दामों के चलते सर्राफा बाजार और निवेशकों के बीच हलचल तेज हो गई है । जानकारों के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है ।

एक दिन में रिकॉर्ड तेजी
आज सोने के भाव में आई ₹3,110 प्रति 10 ग्राम की बढ़त को हाल के वर्षों की सबसे बड़ी एकदिवसीय तेजी माना जा रहा है। इससे पहले गुरुग्राम में सोने के दाम कभी भी इस स्तर तक नहीं पहुंचे थे । (Gold Rate)
आज के ताज़ा रेट के अनुसार, गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना ₹1,60,410 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, जिसमें ₹3,110 की बढ़त दर्ज की गई है । वहीं 22 कैरेट सोना ₹1,47,050 प्रति 10 ग्राम (+₹2,850) और 18 कैरेट सोना ₹1,20,340 प्रति 10 ग्राम (+₹2,330) पर कारोबार कर रहा है।
चांदी के दाम में गिरावट
आज गुरुग्राम में चांदी की कीमत ₹335 प्रति ग्राम और ₹3,35,000 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है। चांदी के दाम में ₹5,000 प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों और खरीदारों को कुछ राहत मिली है । (Silver Rate)











