Gold Silver Price Crash : सोने चांदी के दाम में हुई भारी गिरावट ! जानिए और कितने गिरेंगे दाम ?

Gold Silver Price Crash : नया साल शुरु होने से पहले सोने चांदी के दाम धड़ाम हो गए हैं । जहां इस सप्ताह की शुरुआत होते ही सोने चांदी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया था लेकिन साल के अंतिम दिन सोना चांदी में भारी गिरावट देखी गई है । अब निवेशकों में शंका उत्पन्न हो गई है कि सोने चांदी के दाम कहां तक गिरेंगे ।
27 दिसंबर को चांदी के दाम 2.60 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे वहीं सोने के बाद भी 1.42 लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे लेकिन तीन दिन में ही सोने चांदी के दाम अचानक गिर गए हैं । आज सुबह 10 बजे चांदी के दामों में एक दम से 11 हज़ार रुपए प्रति किलोग्राम तक गिर गए ।

मंगलवार को चांदी के दाम 2.51 लाख रुपए पर बंद हुआ था लेकिन आज सुबह जैसे ही सर्राफा बाज़ार खुला तो चांदी के दाम 11 हज़ार रुपए तक गिर गए । आज सुबह चांदी के दाम 1.40 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गए । वहीं सोने के दामों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है ।
बुधवार को सोने के दाम भारी गिरावट के बाद 1.35 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं । 27 दिसंबर को सोने के दाम 1.42 लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे ।

क्यों गिरे दाम ?
सोने चांदी के दामों में अचानक गिरावट की वजह विश्व में अस्थिरता का ठीक होने माना जा रहा है । यूक्रेन और रुस के बीच हुए समझौते की वजह से सोने चांदी के दामों में कमी देखी जा रही है । अगर विश्व में अस्थिरता का दौर कम होता है तो सोने चांदी जैसे धातुओं के दाम गिरते हैं ।










