Gold and Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना और चांदी, जारी हुए ताजा रेट, यहां देखें फटाफट

Gold and Silver Price Today: देशभर में आज यानी 27 अगस्त को सोने और चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है कि आज सोने चांदी के दामों में कितना बदलाव देखने को मिला है।
दरअसल, IBJA की वेबसाइट की मानें, तो आज 27 अगस्त 2025 को 24 कैरेट के सोने के रेट बढ़कर 100884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गए हैं, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 115870 रुपये प्रति किलो हो गई है। हालांकि, दोपहर और शाम में एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम अपडेट किए जाएंगे। तब क़ीमतों में बदलाव संभव है। आइए जानते हैं कि 24, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के रेट सुबह- सुबह कितने है।
सोने का कैरेट के हिसाब से रेट
सोना 24 कैरेट का रेट 100884 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोना 22 कैरेट का रेट 92410 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोना 18 कैरेट का रेट 75663 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोना 14 कैरेट का रेट 59017 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
आज सुबह का चांदी का भाव
चांदी 999 का रेट 115870 रुपये प्रति किलो है।













