Gurugram News Network – मानेसर नगर निगम क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेर अब चार घंटे में साफ हो जाएंगे। कूड़े से संबंधित शिकायत करने के चार घंटे में ही संबंधित एजेंसी कार्रवाई करेगी। नगर निगम मानेसर ने कूड़े से संबंधित शिकायतों के लिए 7428860890 नंबर जारी किया है।
मानेसर नगर निगम आयुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि मानेसर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग अब घर बैठे ही 7428860890 पर संपर्क करके अपने आस पास गंदगी व कूड़े की शिकायत कर सकते हैं। मानेसर निगम क्षेत्र में साफ सफाई का काम देख रही एजेंसी के नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
साथ ही इसी नंबर पर वाटसअप करके कूड़े व गंदगी की फोटो व एरिया की लोकेशन भी सांझा कर सकते है। निगम क्षेत्र में सफाई का काम करने वाले एजेंसी अधिकतम 4 घंटे में सफाई संबंधी शिकायत का हल करने के लिए बाध्य है। इसके अलावा साफ सफाई संबंधित शिकायत सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं।