पालम विहार में HSVP ने तोड़ा मंदिर, लोगों ने लगाया जाम
Gurugram News Network- सोमवार दोपहर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानी HSVP ने पालम विहार में हनुमान मंदिर तोड़ दिया। इस कार्रवाई से गुस्साए सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम लगा रहे लोगों को सड़क से हटाया। लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा यदि मूर्ति को दोबारा यहां स्थापित न कराया गया तो वह आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।
एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज सहित अन्य ने बताया कि यहां कई वर्षों से पार्क के पास मंदिर बना हुआ था। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होने के साथ ही कई अन्य अनुष्ठान किए जाते थे। मंदिर बनने के बाद से यहां सफाई रहने लगी थी। अब अचानक अधिकारियों ने यहां कार्रवाई कर दी। हालांकि कार्रवाई करने के दौरान मंदिर में स्थापित की गई मूर्तियों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, लेकिन लोगों की मांग है कि मूर्तियों को दोबारा इसी स्थान पर स्थापित कराया जाए।
तोड़फोड़ कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। लोगों का कहना है कि फिलहाल तो उन्होंने जाम खोल दिया है, लेकिन मूर्तियों को दोबारा यहां स्थापित न कराया गया तो वह आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। वहीं, HSVP के अधिकारियों का कहना है कि यह मंदिर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।