Gangster Encounter : लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर का गुरुग्राम में STF ने किया एनकाउंटर

हरियाणा और राजस्थान में कई जघन्य अपराधों में वांटेड एक कुख्यात शूटर रोहित को आज सुबह गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया । महेंद्रगढ़ के गांव बर्फ का रहने वाला रोहित, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम था ।

Gangster Encounter : हरियाणा पुलिस की गुरुग्राम STF की टीम ने रविवार सुबह गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ पर बालियावास गांव के पास से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर को हाल्फ एनकाउंटर धर दबोचा । शूटर पर 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित है । जानकारी मिली है कि पकड़ा गया शूटर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा का शूटर है । उसको पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है  ।

दरअसल हरियाणा और राजस्थान में कई जघन्य अपराधों में वांटेड एक कुख्यात शूटर रोहित को आज सुबह गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया । महेंद्रगढ़ के गांव बर्फ का रहने वाला रोहित, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम था ।

Gangster Encounter

गुप्त सूचना और एसटीएफ की घेराबंदी

यह ऑपरेशन एसटीएफ यूनिट गुरुग्राम के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान को मिली एक सटीक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था । सूचना के मुताबिक, रोहित गुरुग्राम में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था । इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एक विशेष टीम ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर बलीयावास गांव के पास एक चेकपोस्ट लगाया ।

Gangster Encounter

गोलीबारी और गिरफ्तारी

जैसे ही रोहित पुलिस की घेराबंदी में आया, उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । अपनी जान को खतरे में देखते हुए एसटीएफ टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की । दोनों तरफ से चली लगातार चली गोलियों के बाद शूटर रोहित के पैर में एसटीएफ की एक गोली लगी जिसमें वो घायल हो गया और एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा

मानवीय आधार पर एसटीएफ टीम ने तुरंत घायल आरोपी को नजदीकी जनरल अस्पताल गुरुग्राम पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रोहतक के पीजीआईएमएस (PGIMS) रेफर कर दिया गया ।

 

शूटर का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित एक खूंखार अपराधी है और उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ दर्ज कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:

  • एफ.आई.आर. नंबर 273 (17.06.2025), धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत, पुलिस स्टेशन कोतवाली, श्री गंगानगर, राजस्थान में दर्ज है।
  • एफ.आई.आर. नंबर 162 (वर्ष 2023), धारा 148, 149, 323, 341, 506 भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत, पुलिस स्टेशन कनीना, महेंद्रगढ़, हरियाणा में दर्ज है, जिसमें वह उद्घोषित अपराधी (PO) है।
  • एफ.आई.आर. नंबर 209 (वर्ष 2025), धारा 111(3), 111(4), 111(5), 111(6) बीएनएस के तहत, पुलिस स्टेशन डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में दर्ज है।
  • इसके अलावा, उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन पचेरी, राजस्थान में भी धारा 307 (हत्या का प्रयास) आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!