Gurugram: उगाही के मामले में लापरवाही बरतने पर SHO को किया suspend, चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Police commsiioner Viks arora ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति पर चलते हुए सुपरविजन में लापरवाही के कारण थाना प्रबंधक को भी निलंबित किया है।

Gurugram News Network –  चार पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में चारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने चारों आरोपी पुलिस कर्मियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस कर्मचारियों पर पर्यवेक्षण के अभाव पर सेक्टर-17 थाना के SHO को भी निलंबित कर दिया है।

Police commsiioner Viks arora ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति पर चलते हुए सुपरविजन में लापरवाही के कारण थाना प्रबंधक को भी निलंबित किया है। पुलिस आयुक्त ने गुरुग्राम पुलिस के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आम जनता की शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए,यदि कोई कर्मचारी इसमें लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बता दे कि शिकायतकर्ता गुलाब सिंह साहू ने बताया कि उसने सेक्टर-17/18 वन क्यू बिल्डिंग के गेट के सामने झोपड़ी बनाकर रहता है और वहीं पर पराठा व बीड़ी व सिगरेट की वस्तुओं की रेहड़ी लगाता है। शिकायत के अनुसार फरवरी 2025 में हवलदार राजबीर उसकी दुकान पर आया और उसे दुकान बंद कराने की धमकी देने लगा। दुकान चलाने के लिए पांच हजार रुपए हर सप्ताह लेने की बात की।

उसे पांच हजार रुपए हर सप्ताह देने लगा। इसके बाद ईआरवी स्टाफ में शामिल सिपाही अजय व एसपीओ अनिल भी उसकी दुकान पर आकर उसे धमकाने लगे और रिश्वत की मांग की। जिस पर मजबूरन उन्हें भी वह एक हजार व पांच सौ रुपए देने लगा। जिससे उसे उसकी दुकान में घाटा होने लगा।

उजागर करने के लिए उसने अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। इनके अलावा एएसआई जिसे वह चार-पांच साल से जानता था। वह भी उसकी दुकान को बंद कराने के लिए धमकी देने लगा तो उसे भी 10 हजार रुपए महीने देने लगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!