Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एक लाख करोड की लागत से विकसित की जाएगी ग्लोबल सिटी, CM सैनी ने किया ऐलान 

 

Haryana:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी। यह परियोजना हरियाणा के विकास में एक और मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह बात शुक्रवार को ग्लोबल सिटी की साइट पर निवेशकों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा भी बैठक में मौजूद रहें।

 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक लाख करोड़ से अधिक निवेश की क्षमता वाली यह परियोजना लगभग 16 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी। परियोजना के विकसित होने पर करीब पांच लाख रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। एक हजार एकड़ पर विकसित की जा रही इस परियोजना में मिक्स यूज लैंड का प्रावधान किया गया है। जिसमें रिहायशी, व्यावसायिक, हॉस्पिटैलिटी व शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए भी विशेष स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले साल के अंत तक निर्धारित टाइम लाइन अनुसार पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ के क्षेत्रफल पर 940 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस सिटी में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 350 मिलियन लीटर क्षमता का मास बैलेसिंग रिजर्वायर बनाया जाएगा, जोकि जल भंडारण के रूप में कार्य करेगा और इस सिटी की सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ ग्लोबल सिटी के लिए सात दिनों का जल बैकअप भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी में 10.7 किमी यूटिलिटी टनल होगी, जिसमें वाटर पाइपलाइन, इलैक्ट्रिक केबल, अग्निशमन सेवाएं, लाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर डिटैक्शन, अर्थिंग सिस्टम आदि का प्रावधान होगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पूरी परियोजना में ग्रीन एरिया का भी विशेष ध्यान रखा गया है। ग्लोबल सिटी का तापमान गुड़गांव शहर से कम रहे। इसके लिए ग्लोबल सिटी में लगभग 125 एकड़ पर ग्रीन जोन प्रस्तावित है। उन्होंने ग्लोबल सिटी की कनेक्टिविटी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्लोबल सिटी की दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 मिनट, रेलवे स्टेशन/आई.सी.डी. से 20 मिनट, हैलीपोर्ट और मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब से मात्र 10 मिनट की दूरी रहगी। वहीं एनपीआर, एसपीआर, सीपीआर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 48 सडक़ से इसकी सडक़ कनैक्टीविटी रहेगी।

 

मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर 14 बड़े निजी समूहों नामत: मैक्रोटेक (लोढा), डीएलएफ, अडानी, आरएमजेड, एलएंडटी रियल्टी, सिग्नेचर, एल्डेको, हीरो रियल्टी, यूनिटी, बेस्टेक, प्रेस्टिज कंस्ट्रक्शन, जेएलएल, सीबीआरई तथा एएसएफ से सुझाव भी लिए। मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकतर ग्रुप्स के प्रतिनिधियों ने ग्लोबल सिटी को लेकर अपनी रुचि जाहिर की। मुख्यमंत्री ने बैठक में मिले सुझावों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। इस बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश तथा चीफ कोर्डिनेटर सुनील शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से ग्लोबल सिटी के विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया।

 

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से भी बातचीत करते हुए इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्लोबल सिटी की साइट का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस बैठक की स्मृति के स्वरूप में मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्टजनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस अवसर पर जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, एचएसआइआइडीसी के एमडी सुशील सारवान, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, गुड़गांव निगमायुक्त अशोक गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!