FNG एक्सप्रेसवे इन 3 बड़े शहरों के बीच सफर करेगा आसान, कहां से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे?

Expressway: दिल्ली- NCR में ट्रैफिक संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद (FNG एक्सप्रेसवे) पर जल्द ही फिर से काम शुरू होगा. इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (PWD), हरियाणा के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें बताया गया कि PWD की ओर से FNG एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. Expressway
यमुना नदी पर बनेगा पुल
FNG एक्सप्रेसवे की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में तीन अलांइमेंट (मार्ग) तैयार किए गए हैं. PWD मुख्यालय द्वारा मंजूरी देने के बाद एक पर काम शुरू किया जाएगा. अब नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर करीब 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. यह पुल नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक जाएगा. इसके आगे फरीदाबाद अपनी एप्रोच रोड बनाएगा. Expressway
इसका अधिकारिक पत्र फरीदाबाद मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की ओर से नोएडा प्राधिकरण को प्राप्त हो गया है, जिसमें कहा गया है कि इस साल के आखिर तक परियोजना पर पूरी तरह से काम शुरू कर दिया जाएगा.

650 मीटर का एलिवेटेड ट्रैक
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि FNG एक्सप्रेसवे नोएडा के छिजारसी से शुरू होकर मंगरौली तक जाएगा. छिजारसी के पीछे NH- 9 पर एलिवेटेड लूप बनाकर इसे गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा. छिजारसी कट से आगे 650 मीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. यह एलिवेटड छिजारसी से बहलोलपुर अंडरपास के पास तक होगा. Expressway
एलिवेटेड रोड को छिजारसी गांव के ऊपर से निकाला जाएगा जिससे नीचे की आबादी को दिक्कत नहीं होगी. इसके आगे साढ़े 14 किलोमीटर पर एक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है. इस रोड की लंबाई 5.65 किलोमीटर होगी. यह रोड हरनंदी के पुश्ता से होकर दादरी- सूरजपुर- छलेरा (DSC) रोड के ऊपर से जाएगी. इसके बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक अंडरपास बनेगा.

कहां से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे?
FNG एक्सप्रेसवे छिजारसी से नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को पार करता हुआ यमुना नदी तक करीब 23 किलोमीटर लंबा है. यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद के NH- 24 को नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, सोहरखा, सेक्टर- 112, 140, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-168 होकर फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा. यह पहला एक्सप्रेसवे होगा, जो एनसीआर के 3 बड़े शहरों को सीधे कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. Expressway
FNG एक्सप्रेसवे के फायदे
FNG एक्सप्रेसवे नोएडा, ग्रेनो वेस्ट, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं होगा. इससे कालिंदी कुंज, नोएडा के मास्टर प्लान सड़कों से ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी Expressway










