Gurugram: जाम से राहत दिलाने के लिए अंबेडकर चौक पर बनेगा फ्लाईओवर
400 मीटर लंबाई का यह फ्लाईओवर विकास मार्ग पर बनाया जाएगा। ये फ्लाईओवर दो-दो लेन का होगा। गुरुग्राम-सोहना रोड की तरफ बन रहे इस फ्लाईओवर के बनने के बाद दावा किया जा रहा है कि इससे इस चौराहे पर यातायात जाम खत्म हो जाएगा।

Gurugram News Network – नए गुरुग्राम के अंबेडकर चौक को जाम से निजात दिलवाने के लिए विकास मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण होगा। निर्माण पर GMDA इस पर 52 करोड़ रुपये खर्च करेगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले साल 13 जुलाई को इस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा था।
मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद 24 अक्टूबर को एकॉम को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब इस सलाहकार कंपनी ने 52 करोड़ की डीपीआर तैयार करके जीएमडीए के सुपुर्द कर दी है। जीएमडीए की योजना इस फ्लाईओवर के निर्माण का टेंडर 31 मई तक लगाने की योजना है। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली जीएमडीए की बैठक में इस योजना को रखा जाएगा।
400 मीटर लंबाई का यह फ्लाईओवर विकास मार्ग पर बनाया जाएगा। ये फ्लाईओवर दो-दो लेन का होगा। गुरुग्राम-सोहना रोड की तरफ बन रहे इस फ्लाईओवर के बनने के बाद दावा किया जा रहा है कि इससे इस चौराहे पर यातायात जाम खत्म हो जाएगा।
फ्लाईओवर के बनने के बाद सेक्टर-45, 46, 51 और 52 के अलावा सेक्टर-44, 47, आरडी सिटी, ग्रीनवुड सिटी, मेफिल्ड गार्डन, इंदिरा कॉलोनी, आर्किड आईलेंड के अलावा गांव झाड़सा, समसपुर, वजीराबाद, कन्हेई, सुशांत लोक दो और तीन के निवासियों को फायदा पहुंचेगा। टेंडर आवंटन करने के डेढ़ साल के अंदर इस फ्लाईओवर को तैयार कर दिया जाएगा।