Firing Outside Club : क्लब से बाहर निकल कर पहले खाया झापड़, फिर चला दी गोली
जानकारी के अनुसार सेक्टर 65 पुलिस थाना एरिया में एक क्लब के बाहर शनिवार सुबह करीब 7 बजे दो युवकों ने ऐसा झगड़ा हुआ कि एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी ।

Firing Outside Club : गुरुग्राम शहर क्लबों और बार में पार्टी के लिए मशहूर है लेकिन कई बार गुरुग्राम इन बार और क्लबों के बाहर अक्सर होने वाले झगड़ों और मारपीट की घटनाओं से बदनाम भी होता है । ताजा मामला शनिवार सुबह सुबह का है जब क्लब के बाहर दो लोगों के बीच ऐसी कहासुनी हुई कि एक युवक ने क्लब के बाहर फायरिंग कर दी । गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं ।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 65 पुलिस थाना एरिया में एक क्लब के बाहर शनिवार सुबह करीब 7 बजे दो युवकों ने ऐसा झगड़ा हुआ कि एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी । गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं । फायरिंग करने के बाद आरोपी युवक अपनी सफेद रंग की एंडेवर गाड़ी में बैठकर फरार हो गया ।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 63 में एक जाने माने क्लब से शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे धारुहेड़ा का रहने वाला आशीष नाम का एक युवक और एक युवती बाहर निकलें, उन दोनों के साथ साथ दो अन्य युवक भी बाहर आए । पुलिस के मुताबिक चारों लोग बाहर सड़क पर आए और कुछ बातें करने लगे । कुछ देर में ही युवती के साथ बाहर आए आशीष से उन दो युवकों ने हाथ मिलाया । तीनों के बीच कुछ बातचीत हुई ।
इतने में ही युवती के साथ आए आशीष ने दूसरे युवक से बात करते वक्त अचानक ही थप्पड़ जड़ दिया । दोनों के बीच कहासुनी होने लगी । इतने में आशीष दूसरा थप्पड़ मारने लगा तो दूसरे युवक ने अपने पास से पिस्टल निकाल की और थप्पड़ मारने वाले आशीष पर पिस्टल तान दी, लेकिन फायर नहीं किया । पिस्टल दिखाने के बाद आरोपी ने जमीन की तरफ पिस्टल करके एक गोली चला दी जो किसी को लगी नहीं ।

बाहर सड़क किनारे खड़े होकर आरोपी और युवती के बीच बहस की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वीडियो में आरोपी युवक हाथ में पिस्टल लेकर दिखाई दे रहा है और युवती के साथ बहस कर रहा है । जब युवती आरोपी युवक के पास कुछ कहने के लिए आती है तो आरोपी युवक अपनी पिस्टल को कमर के पीछे छिपा लेता है । साथ में ही आरोपी युवक की सफेद रंग की एंडेवर गाड़ी भी खड़ी है ।
गोली चलाने के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ अपनी सफेद रंग की एंडेवर गाड़ी में बैठकर फरार हो गया । जिस गाड़ी में दोनों आरोपी फरार हुए वो ओडिशा नंबर की गाड़ी है । ये घटना सुबह करीब 7 बजे हुई । आशीष को कुछ देर तक समझ नहीं आया जिसके बाद उसने अपने साथियों को कॉल करके बुला लिया, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए ।

बाद में करीब 8 बजे गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रुम में घटना की जानकारी दी गई । जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीमें और फोरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंची । सेक्टर 65 थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवकों ने आशीष के साथ आई युवती के साथ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई । डीसीपी साउथ हितेश यादव ने बताया कि पुलिस को सेक्टर 63 में फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है । डीसीपी ने बताया कि घटना सड़क पर हुई है, किसी को गोली नहीं लगी है ।
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब के अंदर दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था । हालांकि गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके ।










