Dating App पर गर्लफ्रेंड ढूंढने निकले, ऑनलाइन मिली गर्लफ्रेंड ने ठग लिए 76.42 लाख रुपए
जलवायु विहार सेक्टर-56 निवासी 50 वर्षीय पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में उनकी मुलाकात एक युवती से बंबल ऐप पर हुई। बातचीत जल्द ही व्हाट्सएप और वीडियो कॉल तक पहुंच गई

Dating App : साइबर सिटी गुरुग्राम में बंबल डेटिंग ऐप (Bumble Dating App) के ज़रिए हुई दोस्ती एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) के प्रोफेशनल को भारी पड़ गई । Dating App पर मिली एक जालसाज़ युवती ने पहले प्यार का इज़हार किया और फिर करोड़ों रुपये कमाने का झांसा देकर उनसे शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 73 लाख 42 हज़ार 500 रुपये की ठगी कर डाली।
गुरुग्राम के सेक्टर 56 के जलवायु विहार निवासी 50 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है । शिकायत में उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में ऑनलाइन डेटिंग एप Bumble पर उनकी मुलाकात एक युवती से हुई । बातचीत जल्द ही व्हाट्सएप और वीडियो कॉल तक पहुंच गई, जहां युवती ने उनका विश्वास जीता । पीड़ित व्यक्ति ने युवती को बताया कि उसका सपना है कि वो गोवा में अपना एक घर खरीदे ।
पीडित व्यक्ति युवती के साथ अपने मन की बातें शेयर करने लगा और फोन पर ही उससे प्यार भी करने लगा । जब युवती ने व्यक्ति का विश्वास दिला दिया कि वो उससे ही शादी करेगी तो इस विश्वास का फायदा उठाते हुए युवती ने दावा किया कि उसने एक वेबसाइट के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कर 50 करोड़ रुपये कमाए हैं । पीडित व्यक्ति उसके झांसे में आ गया और फर्जी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया ।
पीड़ित ने एक महीने के अंदर 73.42 लाख रुपये जालसाज़ों के बताए खातों में जमा करवा दिए । जब उनके अकाउंट में ₹2 करोड़ 4 लाख का मुनाफा दिखा और उन्होंने पैसे निकालने के लिए आवेदन किया, तो जालसाज़ों ने उनसे 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने को कहा । शक होने पर उन्होंने पैसे जमा नहीं किए । इसके बाद जालसाज़ों ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया ।
बाद में व्यक्ति को पता चला कि युवती भी जालसाजों के साथ है और उसने भी व्यक्ति को सभी जगहों से ब्लॉक कर दिया है तो पीडित ने गुरुग्राम के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी । पीड़ित व्यक्ति ने दुखी होकर बताया कि उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई खो दी है और अब सदमे में है । साइबर क्राइम इस्ट थाने में बीएनएस (BNS) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है ।