Farrukhnagar Murder Case : कहासुनी का बदला लेने के लिए पीट-पीटकर की थी दोस्तों ने हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि 16 जनवरी को मृतक विनीत और मुख्य आरोपी सागर उर्फ चेली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने विनीत की रेकी की और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया।

Farrukhnagar Murder Case : रंजिश का खूनी खेल गुरुग्राम के फरुखनगर इलाके में आपसी झगड़े की रंजिश ने एक 28 वर्षीय युवक की जान ले ली। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने युवक का अपहरण कर खेतों में ले जाकर उसे लाठी-डंडों से तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।
वारदात 17 जनवरी की है, जब खंडेवला गांव का निवासी विनीत (28) अपने खेत से काम करके घर लौट रहा था। गांव के पंचायती भवन के पास घात लगाकर बैठे आरोपियों ने एक अर्टिगा कार में विनीत को जबरन डाला और उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे सुनसान खेतों में ले गए, जहां उसे बेरहमी से पीटा गया। बाद में उसे लहूलुहान हालत में चिरंजीवी अस्पताल के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए। इलाज के दौरान 20 जनवरी को विनीत ने दम तोड़ दिया।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता डीसीपी मानेसर दीपक जेवरिया के निर्देशों पर फरुखनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से 22 जनवरी को पंचगांव चौक से पांचों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर उर्फ चेली (25 वर्ष) खंडेवला, सागर उर्फ चीनू (28 वर्ष) खंडेवला, जोगेंद्र उर्फ चिक्कू (25 वर्ष) खंडेवला,प्रिंस (19 वर्ष) लुहारी, झज्जर और संग्राम (25 वर्ष) जटौली के रूप में हुई

पूछताछ में खुलासा हुआ कि 16 जनवरी को मृतक विनीत और मुख्य आरोपी सागर उर्फ चेली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने विनीत की रेकी की और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान (सीकर) और उत्तराखंड भाग गए थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं। सागर उर्फ चेली पर 3 और सागर उर्फ चीनू पर 4 गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, जोगेंद्र उर्फ चिक्कू पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 4 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

कोर्ट में पेशी और रिमांड पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार, लाठी-डंडे और अन्य साक्ष्य बरामद किए जाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।










