Expressway : हरियाणा से दिल्ली जाना होगा आसान, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा 29 KM लंबा एक्सप्रेस-वे

Expressway : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात को आसान और सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा यमुना एक पुश्ता किनारे एक नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निर्णय लिया जाना है, जिसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी को भेजा जाएगा. यह प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण द्वारा शासन और मुख्य सचिव को भेजा जा चुका है. मुख्य सचिव मनोज सिंह पहले ही परियोजना की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ले चुके हैं.Expressway
कैबिनेट की मंजूरी से पहले यह तय किया जाएगा कि इस नए Expressway का निर्माण कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा किया जाएगा या फिर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) से, दोनों ही एजेंसियों के बीच चयन को लेकर विचार-विमर्श शासन स्तर पर किया जाएगा.Expressway
यह नया एक्सप्रेस-वे यमुना पुश्ता रोड पर बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 4000 करोड़ रुपये से अधिक है. प्रस्ताव के अनुसार, अधिकतर ज़मीन सिंचाई विभाग की है, जिसे लेकर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना में 2 निर्माण विकल्प रखे गए हैं. एक 6 लेन का एलिवेटेड रोड या फिर जमीन पर 8 लेन की सड़क.Expressway
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद नोएडा-ग्रेनो रूट पर वाहनों का दबाव बढ़ने की आशंका है. यह नया एक्सप्रेस-वे मौजूदा ग्रेटर नोएडा Expressway पर वाहनों के दबाव को कम करने में मददगार साबित होगा, जिससे यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और सफर अधिक सहज होगा.
दिल्ली और हरियाणा की दूरी होगी कम
इस नए Expressway की शुरुआत नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास गोलचक्कर के आगे से की जाएगी. यह कालिंदी कुंज से आने वाले दिल्ली और हरियाणा के ट्रैफिक को सीधे इससे जोड़ेगा. साथ ही, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से आने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर के जरिए Expressway से कनेक्ट किया जाएगा.
29 किलोमीटर लंबा होगा Expressway
इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई लगभग 29 किलोमीटर होगी. मार्ग में दो प्रमुख स्थानों पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे. पहला इंटरचेंज सेक्टर-168 छपरौली के पास फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) से जोड़ा जाएगा, जिससे गाजियाबाद और नोएडा के सेक्टर-63 समेत आस-पास के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. दूसरा इंटरचेंज सेक्टर-150 में 75 मीटर रोड पर एफएनजी से जोड़ा जाएगा.












