Gurugram:पूर्व विधायक की ED ने 44.55 करोड़ की संपत्ति को सीज किया


Gurugram News Network-  ED ने माहिरा होम्स समूह घोटाले के मामले में कांग्रेस के से पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर और उसके दो पुत्रों के नाम 44.55 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को सीज किया है।  बैंकों में जमा 96 लाख रुपये की संपत्तियों को भी जब्त किया है। अदालत की तरफ से पूर्व विधायक और उनके एक बेटे विकास छोकर को भगौड़ा घोषित कर चुकी है। इसकी तलाश में ईडी जुटी हुई है। विधायक का एक पुत्र माहिरा समूह का प्रबंध निदेशक सिकंदर सिंह छोकर अभी जमानत पर है। n

बता दे कि माहिरा होम्स समूह ने सेक्टर-68 में किफायती आवास योजना के तहत एक रिहायशी सोसाइटी को विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार से लाइसेंस लिया था। इस सोसाइटी में करीब 1500 फ्लैट हैं। आरोप है कि फ्लैट खरीदारों से ली गई राशि में से करीब 500 करोड़ रुपये का खुर्द-बुर्द हुआ है। इस समूह में पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर, सिकंदर छोकर और विकास छोकर शामिल हैं। 

nn

 तीनों की बनाई कंपनी साईं आईना प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस राशि को खुर्द-बुर्द किया गया है। धन शोधन अधिनियम के तहत ईडी की तरफ से विधायक पिता और उसके पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  ईडी के मुताबिक इन पिता-पुत्रों के नाम पर 13 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें खेतीहर जमीन तीन एकड़, 2487 वर्ग मीटर का एक व्यावसायिक प्लॉट और आठ रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। ये संपत्तियां दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में हैं।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!