Dwarka Expressway: 30 अप्रैल को खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे, NHAI अधिकारी ने दी जानकारी

Dwarka Expressway: 31 जनवरी की सुबह 6:30 बजे ईएसआर-2 के विस्तार जोड़ पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई थी। इससे विस्तार जोड़ को नुकसान पहुंचा था। हालांकि एनएचएआई ने हादसे वाली जगह पर तत्काल बैरिकेट लगाकर दो लेन पर यातायात को डायवर्ट कर दिया था।
बाद में टूटे हुए विस्तार जोड़ को वेल्ड कराकर खोल दिया गया था। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्तार जोड़ मूलरूप से सैनफील्ड कंपनी द्वारा आपूर्ति किया गया था। कंपनी की तकनीकी टीम ने जांच की थी। जांच में प्लेट को पूरा बदलने की बात आई है।Dwarka Expressway
एनएचएआई के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे पर दौलताबाद चौक पर एलिवेटेड रोड दिल्ली की ओर 18 मार्च से 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। ऐसे में धनकोट/बसई से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का उपयोग कर रहे हैं और बिजवासन टोल प्लाजा के बाद मुख्य कैरिजवे पर पहुंच रहे हैं।Dwarka Expressway
दूसरी ओर सेक्टर 102 अंडरपास को जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए मंगलवार को बंद कर दिया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे की देखरेख करने वाली एजेंसी पानी निकासी के इंतजामों को पूरा कराने में जुट गई है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए सामान्य कर दिया जाएगा।Dwarka Expressway










