Gurugram: सिटी बस का सही से रखरखाव नहीं होने के कारण रोजना 33 बसे रास्ते में खराब हो रही

बस दो कंपनियों की तरफ से चलाई जा रही हैं। अप्रैल माह में 23 अप्रैल तक 762 सिटी बस ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। दिल्ली इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डिम्ट्स) की निगरानी में इन बसों का संचालन हो रहा है। गुरुग्राम के सेक्टर-10 डिपो से 100 बस चलती हैं।

Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की औसत 33 सिटी बस बीच रास्ते में रोजाना खराब हो रही है। अप्रैल महीने में 23 अप्रैल तक 2266 चक्कर बसों में खराबी के कारण नहीं लगे। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जीएमसीबीएल बेड़े में 200 सीएनजी बस हैं। इनमें से 150 सिटी बस का संचालन गुरुग्राम जिला में हो रहा है, जबकि 50 सिटी बस का संचालन फरीदाबाद में हो रहा है।

बस दो कंपनियों की तरफ से चलाई जा रही हैं। अप्रैल माह में 23 अप्रैल तक 762 सिटी बस ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। दिल्ली इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डिम्ट्स) की निगरानी में इन बसों का संचालन हो रहा है। गुरुग्राम के सेक्टर-10 डिपो से 100 बस चलती हैं। 23 अप्रैल तक इस बस डिपो से चल रही 206 बसों में खराबी आई। औसत नौ बस एक दिन में खराब हुई। इसकी वजह से 445 चक्कर नहीं लगे। इस कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

सेक्टर-53 के बस डिपो से 50 बस गुरुग्राम में और 50 बस फरीदाबाद में चल रही हैं। इस डिपो से गुरुग्राम में चल रही 50 सिटी बस के 23 दिन में 449 चक्कर नहीं लगे। 187 बार सिटी बस खराब हुई। 50 में से औसत आठ बस रोजाना खराब हुई। इस तरह फरीदाबाद में 50 सिटी बस में से रोजाना औसत 16 बस खराब हुई। इसकी वजह से 1372 चक्कर नहीं लगे। जीएमसीबीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों कंपनियों को 100-100 बस संचालन की जिम्मेदारी है। बसों में खराबी या कम चलने पर इनके ऊपर जुर्माना लगाया जाता है।

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!