Gurugram: फर्जी OSD बनकर बिजली निगम के SDO को फोन कर धमकाने वाला भाजपा पार्षद का भतीजा गिरफ्तार
पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी पंचकूला में पहले भी खुद को राजनीतिक प्रभावशाली बता कर किसी व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के दो अलग अलग मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है ।

Gurugram News Network – हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी OSD बन कर बिजली निगम के एसडीओ को खंभा हटवाने के लिए फोन कर रौब झाडने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गुरुग्राम में भाजपा पार्षद का भतीजा भी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमित चौधरी (उम्र-39 वर्ष) निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया कि वह अक्सर खुद को समाज में राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है। इसी के चलते उसके एक जानकार ने उससे उसके एक प्लाट के पास बिजली के खंभों को हटवाने बारे कहा तो उसने खुद का राजनीतिक प्रभाव दिखाने के लिए खुद को CM का OSD बता कर बिजली विभाग के SDO को झूठा फोन करके धमकाया था। आरोपी द्वारा Truecaller पर खुद की प्रोफाइल इसी धोखाधड़ी के लिए फर्जी बनाई गई थी।

पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी पंचकूला में पहले भी खुद को राजनीतिक प्रभावशाली बता कर किसी व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 57 लाख रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के दो अलग अलग मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है ।
बता दे कि एक अप्रैल 2025 को थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में एक शिकायत सीएम हरियाणा का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली बोर्ड के एसडीओ को बिजली के पोल हटवाने के संबंध में कॉल करने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियोग में में आरोपी को नाथूपुर, गुरुग्राम से काबू किया।










