गुरुग्राम में DTPE का बड़ा बुलडोजर एक्शन, सात अवैध कॉलोनियाँ ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात
Gurugram News: गुरुग्राम में Bulldozer Action से सात अवैध कालोनियों पर कार्यवाही हुई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के DTPE के द्वार इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस ध्वस्त योजना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में Bulldozer Action से सात अवैध कालोनियों पर कार्यवाही हुई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के DTPE के द्वार इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस ध्वस्त योजना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। इस कार्यवाही में भारी पुलिस बल की तैनाती रही जिससे यह कार्यवाही बिना विद्रोह के शांति से पूरी हुई। भोंडसी थाना क्षेत्र में पुलिस बल की मदद से अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
विभागीय टीम ने अलीपुर गांव के राजस्व क्षेत्र में फैली नौ एकड़ भूमि पर विकसित चार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए एक निर्माणाधीन मकान, एक डीलर कार्यालय और करीब 600 मीटर लंबे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। दूसरी बड़ी कार्रवाई भोंडसी गांव के प्रवेश क्षेत्र में की गई, जहां 30 डीपीसी, पांच निर्माणाधीन संरचनाएं और डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क के साथ लगभग 11 एकड़ भूमि पर विकसित तीन अवैध कॉलोनियों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
इसी के साथ वेंटाना सीएम द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर डीटीपीई की एक अन्य टीम द्वारा लीलैक-1 हाउसिंग सोसाइटी में एक और ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में, अनुमोदित लेआउट योजना के उल्लंघन में निर्मित एक गार्डरूम को ध्वस्त कर दिया गया। सेक्टर-50 थाने की सीमा में पुलिस बल की मदद से कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस पर डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि सभी गांवों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुसंगत राजस्व रिकार्ड व प्रावधानों के अनुसार की जा रही है तथा भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।