DLF के 745 मकानों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी,DTP ने निर्देश जारी किए


Gurugram News Network – DLF फेज-एक से तीन में अवैध निर्माण करने वालों पर DTPE ने कार्रवाई के रूपरेखा तैयार कर ली है। रविवार को डीएलएफ को पत्र लिखकर फेज-एक से तीन में 745 मकानों के कब्जा प्रमाण पत्र (ओसी) रद्द करने की सिफारिश की है। मकानों के पानी और सीवर कनेक्शन काटने के लिए डीएलएफ प्रबंधन और बिजली निगम को कनेक्शन काटने के लिए बिजली निगम को पत्र लिखा।n

मकानों में नियमों को अनदेखा करने के बाद अवैध निर्माण किए गए हैं, जिन्हें नियमित नहीं किया जा सकता। पहले मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे, जवाब संतोषजनक नहीं होने पर रेस्टोरेशन आदेश भी जारी किए गए। इसके बावजूद अवैध निर्माण न हटाने पर अब विभाग ने आगामी कार्रवाई के लिए सिफारिश की है।

nn

13 फरवरी 2025 को पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट ने डीएलएफ फेज 1 से 5 में अवैध निर्माणों को लेकर नगर योजनाकार विभाग को कड़े निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने पूरे क्षेत्र का सर्वे किया।

nn

nn

सर्वे में चार हजार मकानों में अवैध निर्माण करने पर नोटिस देकर जवाब मांगा गया था।  चार हजार से अधिक मकानों को कारण बताओ नोटिस दिए जा चुके हैं और रेस्टोरेशन के आदेश भी लगातार जारी किए जा रहे हैं। अब 745 मकानों का ओसी रद्द करने और उनके बिजली-पानी कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

nn

nn

हाईकोर्ट ने 19 अप्रैल 2025 तक विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है,जिससे कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मार्च के अंत तक सभी जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अप्रैल के पहले सप्ताह से सीलिंग और तोड़फोड़ का काम शुरू होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!