Drug Smuggler : भिवानी का व्यक्ति हेरोइन के साथ गुरुग्राम से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई । आरोपी संदीप शर्मा को भीमगढ़ खेड़ी में सरकारी स्कूल के पास से पकड़ा गया ।

Drug Smuggler : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी इलाके से एक व्यक्ति को 5.83 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान संदीप शर्मा (उम्र 26) पुत्र मांगे राम के रूप में हुई है, जो भिवानी बैंक कॉलोनी का रहने वाला है । आरोपी संदीप फिलहाल गुरुग्राम के ही राजीव नगर रहता है ।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई । आरोपी संदीप शर्मा को भीमगढ़ खेड़ी में सरकारी स्कूल के पास से पकड़ा गया । तलाशी के दौरान उसके पास से 5.83 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई । इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी संदीप की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है ।
इस मामले में सेक्टर 5 थाने में NDPS Act की धारा 21b-61-85 के तहत FIR दर्ज की गई है । इस केस की जांच ASI महेंद्र सिंह और L/ASI पिंकी कर रही हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि ड्रग्स तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके ।











