Drug Smuggler : Dwarka Expressway से लाखों रुपए की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह, IPS के सख्त निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशे की जड़ों को खत्म करने के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि "नशे की जड़ों को खत्म करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

Drug Smuggler : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की गुरुग्राम यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। ब्यूरो की टीम ने द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित हरसरू चौक के पास से लाखों रुपये की कीमत की 13.05 ग्राम एमडीएमए (MDMA) नामक नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसकी कार को जब्त कर लिया है।

ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह, IPS के सख्त निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशे की जड़ों को खत्म करने के लिए व्यापक कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी सिंह ने स्पष्ट किया है कि “नशे की जड़ों को खत्म करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

गुप्त सूचना पर त्वरित एक्शन

यह कार्रवाई एसपी मोहित हांडा, IPS के मार्गदर्शन और डीएसपी पंकज कुमार के निर्देशन में निरीक्षक संदीप की टीम द्वारा अंजाम दी गई। थाना सेक्टर 10 एरिया में गश्त के दौरान, एसआई सुरेन्द्र और उनकी टीम को मुखबिर से नशा तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना की पुष्टि होते ही, पुलिस टीम ने हरसरू चौक, द्वारका एक्सप्रेसवे के निकट जाल बिछाया और संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 13.05 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है । आरोपी की पहचान गुरुग्राम निवासी सचिन उर्फ सनी पुत्र नरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही आरोपी की कार को भी कब्जे में ले लिया है।

आगे की पूछताछ जारी

आरोपी सचिन उर्फ सनी के खिलाफ थाना सेक्टर 10, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत वाणिज्यिक मात्रा का मामला संख्या 706/2025 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके पूरे नशा तस्करी नेटवर्क, सप्लायर और इससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

आम जनता से सहयोग की अपील

पुलिस प्रवक्ता ने आम जनता से नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी नशा व्यापार या तस्करी की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!