गुरुग्राम की जिला शिक्षा अधिकारी को मिला राष्ट्रीय अवार्ड, पंचायतों और प्रिसिंपल्स ने भी किया सम्मानित
Gurugram News Network – जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम, कैप्टन इंदु बोकन कसाना को राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजे जाने से अभिभूत फर्रुखनगर ब्लॉक के शिक्षक समाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांगरोला में अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि डीईओ का खंड शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह जी, फरुखनगर ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापकों सहित भांगरोला गांव के सरपंच ईश्वर सिंह जी, SMC कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश जी और भांगरोला विद्यालय के सभी शिक्षकगण ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
खंड शिक्षा अधिकारी फर्रुखनगर, रणधीर सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया और फरुखनगर खंड के शिक्षक समाज की तरफ से डीईओ को सम्मान स्वरूप समृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें डीईओ की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने और इनकी कार्यशैली को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। संतोष ग्रेवाल, प्रिंसिपल भांगरोला ने कार्यक्रम का संचालन किया और जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मान में अभिनंदन पत्र भेंट किया।
भांगरोला गांव के सरपंच ईश्वर सिंह, SMC अध्यक्ष जयप्रकाश जी ने डीईओ को शॉल देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व और प्रभावी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैप्टन इंदु बोकन ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय अवार्ड का श्रेय सभी प्रधानाचार्यो और शिक्षकगण को देते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से इस वर्ष लंबे समय तक स्कूल बंद रहे हैं। परीक्षा में बहुत कम समय शेष है। ऐसे में आप सबको बेहतर रिजल्ट के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भांगरोला विद्यालय की प्राचार्या संतोष ग्रेवाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
संतोष ग्रेवाल, प्राचार्या ने खंड के सभी विद्यालय मुखियाओं की तरफ से यह विश्वास दिलाया की सभी प्राचार्य/मुख्याध्यापक आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं। जिससे जिले के बेहतर परिणाम की पूरी उम्मीद है। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में पधारने पर डीईओ, सभी प्राचार्य, मुख्याध्यापक, गांव के सरपंच और गणमान्य व्यक्तियों का कीमती समय देकर कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।