सोसाइटी में प्लंबर की मौत पर चुप्पी साध गई पुलिस
Gurugram News Network- सेक्टर-53 थाना क्षेत्र की वेस्ट एंड हाइट्स सोसाइटी में शनिवार रात को एक प्लंबर संदिग्ध परिस्थितियों में उपर से नीचे गिर गया। प्लंबर का शव दूसरी मंजिल की बालकनी की रेलिंग पर लटक गया। घटना इतनी दर्दनाक थी कि शव की तुरंत पहचान किया जाना मुश्किल था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में सेक्टर- 53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जंग बहादुर समेत जांच अधिकारी ASI जोगेंद्र नैन ने चुप्पी साध ली है।
सोसाइटी निवासियों के मुताबिक, सोसाइटी में 30 वर्षीय विकास प्लंबर था। उसकी शनिवार रात को ड्यूटी थी। रात को वह सोसाइटी के टावर-बी की लिफ्ट से 14वीं मंजिल पर गया था। उसके सोसाइटी की लिफ्ट का उपयोग किया जाना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। प्लंबर के उपर जाने के कुछ देर बाद ही जोरदार आवाज हुई और दूसरी मंजिल की रेलिंग पर विकास का शव लटका दिखाई दिया। इसकी सूचना फ्लैट मालिक ने RWA को दी। जिन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया।
सोसाइटी निवासियों के मुताबिक, सूचना मिलने के काफी देर बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान प्लंबर विकास के रूप में हुई।
RWA सचिव प्रीति आनंद ने बताया कि विकास की रात को ड्यूटी लगी थी, लेकिन उसे किसी कंप्लेंट को अटेंड करने के लिए नहीं भेजा गया था। वह मानसिक तनाव के कारण टावर की शाफ्ट से कूद गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को बुलवाया गया था जिन्होंने शव व सोसाइटी के CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब प्लंबर कोई कंप्लेंट अटेंड करने नहीं गया था तो उसे टावर में प्रवेश किसने दिया।
वहीं, मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जंग बहादुर को फोन किया गया तो उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं, जांच अधिकारी ASI जोगेंद्र नैन ने भी पूरे मामले में चुप्पी साध ली है। पुलिस अधिकारियों की चुपी ने मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।