Firing नाली में पानी आया, तो पड़ोसी पर कर दी दनादन फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को 8 घंटे में किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: CIA मानेसर ने मुख्य आरोपी 'धन्नी' को दबोचा, फरार साथियों की तलाश जारी

Firing गुरुग्राम | साइबर सिटी गुरुग्राम के पास गांव बार-गुर्जर में मामूली सी नाली के पानी के विवाद ने उस वक्त खूनी मोड़ ले लिया जब एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल पड़ोसी को निशाना बनाकर फायरिंग की, बल्कि दहशत फैलाने के लिए बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी गोलियां बरसाईं। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस की मुस्तैदी के चलते मुख्य आरोपी अब सलाखों के पीछे है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात 23 और 24 दिसंबर की दरम्यानी रात की है। गांव बार-गुर्जर के निवासी दिनेश उर्फ धन्नी का अपने पड़ोसी के साथ लंबे समय से नाली के पानी को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी का कहना था कि पड़ोसी के घर का पानी उसके घर की तरफ आता है, जिसे लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। मंगलवार रात करीब 10:00 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश उर्फ धन्नी अपनी थार गाड़ी में कुछ साथियों के साथ आया और घर के बाहर खड़े पड़ोसी पर सीधा फायर झोंक दिया। पीड़ित ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद आक्रोशित आरोपी ने बाहर खड़ी गाड़ियों को भी गोलियों से निशाना बनाया और मौके से फरार हो गया।


पुलिस की ‘सुपरफास्ट’ कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा (CIA) मानेसर के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी इनपुट और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जाल बिछाया।
“हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के महज 8 घंटों के भीतर मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ धन्नी को बार-गुर्जर इलाके से ही दबोच लिया। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” – पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम
कानूनी शिकंजा और पूछताछ
पुलिस ने इस मामले में थाना खेड़की दौला में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 25 वर्षीय आरोपी दिनेश ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वह पेशे से किसान है और पड़ोसी के साथ पानी के निकास को लेकर रंजिश रखता था।
अभी जांच जारी है
पुलिस अब आरोपी से उन साथियों के नाम उगलवाने की कोशिश कर रही है जो वारदात के समय उसके साथ थार गाड़ी में मौजूद थे। साथ ही, हमले में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार और गाड़ी की बरामदगी के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












