School Closed : हरियाणा में पांचवी तक के स्कूल बंद करने की एडवाज़री, जानिए गुरुग्राम में कब बंद होंगे स्कूल ?

School Closed : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक लेवल पर पहुंचने के बाद दिल्ली में तो 5वीं तक के स्कूलों में फिजीकल क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरु कर दी गई हैं । लेकिन हरियाणा के एनसीआर में आने वाले जिलो में अभी भी लोग इसका इंतजार कर रहे हैं । वहीं इसी बीच विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए सभी जिलों के डीसी को कहा है कि वो स्कूलों को बंद करने के लिए फैसला ले सकते हैं ।
चूंकि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढने पर ग्रैप 3 लागू किया गया है इसीलिए ये फैसला डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को लेना है इसीलिए अभी गुरुग्राम में पांचवी तक के स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे क्योंकि गुरुग्राम के डीसी के द्वारा ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं । जबकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा ये एडवाइजरी जारी की गई है कि डीसी स्कूलों में फिजीकल क्लासेस को बंद करने का आदेश जारी कर सकते हैं ।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई एडवाईजरी












