UPSC Story: नहीं ली कोई कोचिंग, सेल्फ स्टडी से फाड़ा यूपीएससी एग्जाम, ऑल इंडिया रैंक 23 करी हासिल, ऐसे पाई मंजिल…
Sucess Story: यूपीएससी का एग्जाम तो हर साल लाखों लोग देते हैं। पर पास सिर्फ गिने चुने ही होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं। अगर परीक्षा में पास हो भी गए तो साक्षात्कार में रह जाते हैं।

IAS Sucess Story: यूपीएससी का एग्जाम (UPSC Success Story in Hindi) तो हर साल लाखों लोग देते हैं। पर पास सिर्फ गिने चुने ही होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं। अगर परीक्षा में पास हो भी गए तो साक्षात्कार में रह जाते हैं।
बिना कोचिंग पास करी परीक्षा

आज हम आपको ऐसी लड़की की कहानी सुनाएंगे जो कामयाब होकर आईएएस तक पहुंची। आज हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार की। तपस्या परिहार ने बिना किसी कोचिंग (UPSC Success Story) के यह परीक्षा पास की। आईएएस तपस्या मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव जबेरा की निवासी हैं। तपस्या के पिता किसान हैं और उनका परिवार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है।
ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल
तपस्या ने अपनी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की। बाद में तपस्या ने आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे से कानून की डिग्री प्राप्त की। तपस्या यूपीएससी में अपने पहले प्रयास में असफल रही थीं। लेकिन असफलता के बाद भी तपस्या ने हार नहीं मानी। तपस्या ने ऑनलाइन पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा दी। अपने दूसरे प्रयास में तपस्या ने यूपीएससी 2017 में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की।











