Delhi NCR News

Train Delays: ट्रेन यात्रियों घर से निकलने से पहले देखें टाइम टेबल, ये ट्रेन चल रही 8-10 घंटे लेट

शुक्रवार को नई दिल्ली में यात्री लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों की देरी से परेशान रहे। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा

Delhi Railways: शुक्रवार को नई दिल्ली में यात्री लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों की देरी से परेशान रहे। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खास तौर पर आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जाने वाली गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05578) अब सुबह 5.15 बजे की बजाय शाम 4 बजे चलेगी, जो 10.45 घंटे की देरी है। इसी तरह नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली हमसफर स्पेशल ट्रेन (02570) भी 2.55 घंटे की देरी से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी।

कई लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। उदाहरण के लिए बुलंदशहर-तिलकब्रिज मेमू और पानीपत-गाजियाबाद मेमू करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं। अन्य लोकल ट्रेनों में कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन मेमू, पानीपत-नई दिल्ली महिला स्पेशल ईएमयू और मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू भी 15 मिनट से आधे घंटे की देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02569) आठ घंटे, बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02563) साढ़े छह घंटे और सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है। इस स्थिति ने यात्रियों के लिए यात्रा करना मुश्किल बना दिया है और रेलवे प्रबंधन को इस समस्या का समाधान करने की जरूरत है।

ये ट्रेनें चल रही हैं देरी से
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02569) आठ घंटे जबकि बरौनी-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल (02563) करीब साढ़े छह घंटे देरी से चल रही है। सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे और गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों ढाई घंटे देरी से चल रही हैं। सहरसा: आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल 13 घंटे देरी से चल रही है। बलिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल (04055) करीब साढ़े सात घंटे देरी से चली, जबकि गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चली। यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे और पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से चली। आखिर में, दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04011) सबसे लंबी देरी से 13.30 घंटे चली।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!