Demolition : 20 साल से बसे ‘आशियानों’ पर गुरुग्राम में बुधवार को चलेगा बुलडोज़र
लगभग एक एकड़ जमीन पर पिछले लगभग 20 सालों से झुग्गियां बनी हुई हैं । शुरुआत में यहां पर लगभग 86 झुग्गियां थी लेकिन पिछले 15 सालों में इन झुग्गियों की संख्या बढकर 258 हो गई है ।

Demolition : गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में बनी झुग्गियों को तोड़ने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने तैयारियां कर ली है । ओल्ड दिल्ली रोड़ पर सेक्टर 12ए में बनी लगभग 172 झुग्गियों को तोड़ने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं । इसको लेकर सोमवार को झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने विरोध किया ।
जानकारी के अनुसार लगभग एक एकड़ जमीन पर पिछले लगभग 20 सालों से झुग्गियां बनी हुई हैं । शुरुआत में यहां पर लगभग 86 झुग्गियां थी लेकिन पिछले 15 सालों में इन झुग्गियों की संख्या बढकर 258 हो गई है । जब इन अवैध झुग्गियों का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट में पहुंचा तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 86 झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सेक्टर 47 में आशियाना स्कीम के तहत बनाए गए फ्लैट देने की बात कही गई ।
हाइकोर्ट की मंजूरी के बाद अब HSVP ने इन 172 झुग्गियों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं । इन झुग्गियों पर बुधवार को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में तोड़ा जाएगा । बुधवार को इस एक्शन को कराने की जिम्मेवारी नोडल अधिकारी आरएस बाठ को सौंपी गई हैं । उनको इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
मानव आवाज़ संस्था के संयोजक अभय जैन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस का विरोध किया है । सोमवार को सभी झुग्गी वासियों को एकजुट कर विरोध किया गया । अभय जैन ने आरोप लगाया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने हाइकोर्ट के सामने पेश किए दस्तावेज़ो में तथ्यों को छिपाया है ।
HSVP के उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह ने कहा है कि सेक्टर 12ए में बनी 86 झुग्गियों को अभी नहीं तोड़ा जाएगा । उन्हें पहले फ्लैट आबंटित किए जाएंगे, अभी केवल 172 झुग्गियों को ही तोड़ा जाएगा ।