Delhi NCR News: इन राज्यों से दिल्ली की कनेक्टिविटी होगी शानदार, DTC इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बस सेवा जल्द होगी शुरू, इन 17 रूटों पर दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

Delhi Electric Buses: दिल्ली वालों की यात्रा अब सुहानी होने वाली है डीटीसी ने इंटरस्टेट बस सर्विस को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। यह ऐलान जान दिल्ली वालों में खुशी दौड़ पड़ी है।

Delhi NCR News: दिल्ली वालों की यात्रा अब सुहानी होने वाली है डीटीसी ने इंटरस्टेट बस सर्विस को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। यह ऐलान जान दिल्ली वालों में खुशी दौड़ पड़ी है।

बात करें योजना की तो इसके तहत 17 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इस खास प्लान से दिल्ली की निकट के राज्यों से सीधी कनेक्टिविटी को पंख लगेंगे। राज्यों से बड़े शहरों से दिल्ली का सीधा कनेक्शन आवागमन को सुहाना कर देगा।

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री डॉ. अरुण जेटली की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पंकज कुमार सिंह। बैठक में परिवहन आयुक्त और डीटीसी चेयरमैन सहित अन्य बोर्ड सदस्य अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान परिषद ने परिवहन मंत्री को बताया कि डीटीसी के तहत 100 नई इलेक्ट्रिक टाइप-3 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दिल्ली से सटे राज्यों के 17 रूटों पर चलेंगी, जिनमें कई धार्मिक स्थल भी शामिल होंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह पहल दिल्ली सरकार के ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ और ‘हरित दिल्ली, स्वच्छ दिल्ली’ के विजन के अनुरूप है।

उन्होंने बताया कि इन अंतरराज्यीय बसों का संचालन डीटीसी के मौजूदा चालकों द्वारा किया जाएगा, ताकि मौजूदा कर्मचारियों को इसका पूरा लाभ मिल सके। ये अंतरराज्यीय इलेक्ट्रिक बसें पड़ोसी राज्यों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भी मदद करेंगी।

डीटीसी का राजस्व बढ़ाने की तैयारी इसके अलावा परिषद ने परिवहन मंत्री के समक्ष डीटीसी का राजस्व बढ़ाने के लिए विज्ञापन के जरिए गैर-यात्री राजस्व बढ़ाने की योजना भी पेश की। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से डीटीसी को हर साल विज्ञापनों के जरिए 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!