Country NewsDelhi NCR News

Delhi Metro: दिल्ली वालों को इस रूट पर जल्द मिलेगा मेट्रो का लाभ, पूरा हुआ दूसरी टनल का भी काम

राजधानी दिल्ली में मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज 4 स्वर्ण रेखा पर दूसरी सुरंग का काम पूरा कर लिया है।

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज 4 स्वर्ण रेखा पर दूसरी सुरंग का काम पूरा कर लिया है। खबर है कि एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर 1550 मीटर लंबी दूसरी भूमिगत सुरंग का काम पूरा हो गया है। यह सुरंग किशनगढ़ और वसंत कुंज के बीच बनाई गई है। बुधवार को 96 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने सुरंग की खुदाई का काम पूरा कर लिया।

अगले साल तक पूरा हो जाएगा कॉरिडोर
स्वर्ण रेखा की कुल लंबाई 23.62 किलोमीटर होगी, जिसमें से 19.34 किलोमीटर भूमिगत और 4.28 किलोमीटर एलिवेटेड होगी। DMRC ने अगले साल तक कॉरिडोर के निर्माण का लक्ष्य रखा है। स्वर्ण रेखा पर अप लाइन और डाउन लाइन के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया गया है। पहली सुरंग मार्च में बनकर तैयार हुई थी

नई सुरंग जमीन से 22.86 मीटर की गहराई पर बनाई गई है, जिसमें कुल 1105 रिंग्स लगाई गई हैं, जिसका आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है। इसके निर्माण में अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मेथड (EPBM) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फेज-4 परियोजना के तहत कुल 40.109 किलोमीटर भूमिगत लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें स्वर्ण रेखा का 19.343 किलोमीटर भूमिगत खंड शामिल है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!