Crime News : नाबालिगों से चोरी कराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, 19 बंडल बिजली के तार बरामद
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी में शामिल एक बच्ची आरोपी साक्षी की बहन है, जबकि दूसरी आरोपी सपना की बेटी है। ये दोनों महिलाएं खुद कूड़ा-कबाड़ा बीनने का काम करती हैं और बच्चियों से जबरदस्ती चोरी और अन्य काम करवाती थीं।

Crime News : पालम विहार पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से चोरी कराने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए बिजली के तार के 19 बंडल भी बरामद किए हैं।
यह मामला 2 अगस्त को सामने आया, जब एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि 2 जुलाई को सेक्टर-22B स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट से दो अज्ञात नाबालिग बच्चियों ने बिजली के तार के बंडल चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर पालम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चियों को पकड़ा। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि उन्होंने यह चोरी दो महिलाओं, साक्षी (20) और सपना (25) के कहने पर की थी।
दोनों महिलाएं समालखा झुग्गी, कापसहेड़ा, दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को 2 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी में शामिल एक बच्ची आरोपी साक्षी की बहन है, जबकि दूसरी आरोपी सपना की बेटी है। ये दोनों महिलाएं खुद कूड़ा-कबाड़ा बीनने का काम करती हैं और बच्चियों से जबरदस्ती चोरी और अन्य काम करवाती थीं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए तांबे के तार के 19 बंडल बरामद किए हैं। फिलहाल, मामले की आगे की जांच जारी है।











