Crime News: मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती, 9 करोड़ का सोना लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
16 अगस्त को हुई इस डकैती के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे पांच युवक ऑडिटर बनकर शाखा में घुसे।

Crime News: शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में हुई 9 करोड़ रुपये की सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑडिटर बनकर कंपनी में घुसे थे और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
16 अगस्त को हुई इस डकैती के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे पांच युवक ऑडिटर बनकर शाखा में घुसे। एक आरोपी सरदार की वेशभूषा में था और उसने खुद को कंपनी का ऑडिटर बताया। गले में कंपनी का रिबन पहने होने के कारण गार्ड और कर्मचारियों को कोई शक नहीं हुआ।

जैसे ही वे अंदर आए, उन्होंने स्टाफ को बंद होने के लिए कहा। जब स्टाफ के सदस्य नकदी और सोने के पैकेट सेफ रूम में रखने जा रहे थे, तो तीन बदमाश उनके पीछे अंदर चले गए। वहां उन्होंने स्टाफ के दो कर्मचारियों, श्रीकृष्ण और गिरेंद्र सिंधू को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड प्रद्युमन पटेल के सिर में भी बट मारकर उसे घायल कर दिया गया।
बदमाशों ने शाखा में रखे 1250 पैकेटों में से 323 पैकेटों में रखा करीब 9 करोड़ रुपये का सोना और 8.56 लाख रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए।

मामले की जांच कर रही सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को गुरुग्राम के धनकोट गांव के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सोनीपत के सिवानका गांव निवासी मोहन उर्फ मोहना (22), सोनीपत के डसना गांव निवासी सन्नी उर्फ सुनील (20) और करनाल के खुरलत गांव निवासी राहुल उर्फ बेहरा (21) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि वे एक बोलेरो गाड़ी में आए थे, जो डकैती से कुछ दूर पहले खराब हो गई थी। इसके बाद वे पैदल ही वारदात की जगह पहुंचे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी मोहन उर्फ मोहना पर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत सोनीपत में छह मामले दर्ज हैं, जबकि सन्नी के खिलाफ मारपीट और लड़ाई-झगड़े के तीन मामले दर्ज हैं।
एसीपी क्राइम-2 मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डकैती में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ में जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











