Crime NewsGurugram News

Gurugram में वसूली गैंग पर शिकंजा, सात लाख के बदले 15 वसूलने वाले पांच सूदखोर गिरफ्तार

इतनी बड़ी रकम चुकाने के बावजूद, सूदखोरों ने पीड़ित परिवार से अब  25 लाख रुपये की अवैध मांग शुरू कर दी थी। पैसे न देने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

Advertisement
Advertisement

Gurugram : साइबर सिटी गुरुग्राम में अवैध तरीके से ब्याज पर पैसे देकर लोगों को धमकाने और जबरन वसूली करने वाले सूदखोरों के एक रैकेट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली के आरोप में पांच सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 20 प्रतिशत की मासिक ब्याज दर पर कर्ज देकर पीड़ितों को जाल में फंसा रहे थे।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार पीड़ित (शिकायतकर्ता और उनके भाई) ने 30 अगस्त 2024 को ललित, नितिन, प्रवीण, हिमांशु, संजय और दो अन्य व्यक्तियों से  7 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपियों ने इस मूल राशि पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज लगाया। पीड़ित अब तक ब्याज सहित करीब  15 लाख रुपये वापस कर चुके थे।

Advertisement

इतनी बड़ी रकम चुकाने के बावजूद, सूदखोरों ने पीड़ित परिवार से अब  25 लाख रुपये की अवैध मांग शुरू कर दी थी। पैसे न देने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 07 सितंबर 2025 को आरोपियों ने उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौच और मारपीट की कोशिश की 64,000 छीनने का प्रयास किया और गोली मारने की धमकी दी।

सूदखोरों ने पीड़ित के पिता के SBI बैंक खाते के तीन खाली चेक (प्रत्येक 5 लाख के) और पीड़ित व उनके भाई के खाली हस्ताक्षरित चेक भी जबरन अपने कब्जे में लिए हुए थे, जिनका वे दुरुपयोग करने की धमकी दे रहे थे।

प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना शिवाजी नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 अक्टूबर 2025 को अवैध वसूली करने वाले पाँच मुख्य आरोपियों को गुरुग्राम से काबू कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण उर्फ नितिन, हिमांशु (उम्र 25 वर्ष), संजय (उम्र 41 वर्ष), ललित (उम्र 27 वर्ष) और प्रवीण के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी रोहतक जिले के अजीत कॉलोनी और कबूलपुर गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे वर्ष 2022-23 से अवैध रूप से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे थे। पुलिस अब इन सभी को माननीय अदालत में पेश करेगी।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!