Accident In Gurugram : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो परिवार उजड़े
दर्दनाक घटना से कादरपुर गांव में मातम पसर गया है। मृतक कुशीनंद्र अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और ड्राइविंग का काम करते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। वहीं, राजीव कुमार खेतीबाड़ी करते थे और उनका एक पाँच साल का बेटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Accident In Gurugram : रविवार देर रात गुरुग्राम के मैदावास रोड पर लेमन ट्री होटल के सामने एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक शादीशुदा थे और अपने-अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे।
हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। मृतकों की पहचान राजीव कुमार (31) और कुशीनंद्र (30) के रूप में हुई है, जो कादरपुर गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, कुशीनंद्र बाइक चला रहा था और दोनों मैदावास की तरफ से अपने गांव कादरपुर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर (नंबर 55 ए यू 0040) अत्यधिक तेज गति से आ रहा था। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
दर्दनाक घटना से कादरपुर गांव में मातम पसर गया है। मृतक कुशीनंद्र अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और ड्राइविंग का काम करते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। वहीं, राजीव कुमार खेतीबाड़ी करते थे और उनका एक पाँच साल का बेटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना पर गांव के 20-25 लोग घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, लेकिन एसीपी बादशाहपुर और थाना एसएचओ सेक्टर-65 ने उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़कों पर इस तरह के हादसे न हों। पुलिस ने डंपर चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।