अपराध

हनीट्रैप में फंसा कंपनी अधिकारी

Gurugram News Network – हनीट्रैप  में फंसाकर कंपनी अधिकारी को बंधक बनाने, उससे सोने की चेन, 10 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है I आरोपियों ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की मांग की I पीडित अधिकारी ने परेशान होकर अपनी नौकरी छोड दी और परिवार समेत अपने गांव लौट गया I डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I एसीपी डीएलएफ करण गोयल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा I


मूल रूप से भिवानी निवासी सतीश पंवार ने बताया कि वह मानेसर में परिवार समेत रहते हैं और एक कंपनी में अधिकारी है I उनकी परिचित महिला अस्मिता ने 20 मार्च को फोन कर उसे मिलने अपने घर नाथुपुर बुलवाया I जिस वक्त यह अस्मिता के पास पहुंचा तो उसने प्रेमी से ब्रेकअप होने व आर्थिक तंगी होने की बात कही I अभी वह बात ही कर रहा था कि अस्मिता के तीन साथी मौके पर आ गए I


आरोप है कि कमरे में आते ही एक युवक मोहित शर्मा उर्फ विहान ने उस पर पिस्टल तान दी और बंधक बना लिया I उसका मोबाइल छीनकर बैंक एप्लीकेशन खोल ली और पासवर्ड मांगा I बैंक में बैलेंस कम देखकर आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया I इसके बाद वह बेहोश हो गया I जब उसे होश आया तो कमरे विहान और अस्मिता थे I आरोप है कि दोनों ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे I वीडियो के बारे में बताकर आरोपियों ने उसे 20 लाख रुपए देने की बात कही I रूपए न देने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी I आरोप है कि जाते हुए आरोपियों ने उसकी सोने की चेन व 10 हजार रुपए छीन लिए I

इस घटना के बाद वह अपने घर आ गया I आरोपियों ने उसे व्हाट्सएप्प काॅल की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया I उसके परिजनों के नंबर पर आरोपियों ने व्हाट्सएप्प काॅल कर उसकी पत्नी से तुरंत एक लाख रुपए ट्रांसफर करने की बात कही I इसके बाद वह काफी डर गया और उसने नौकरी छोड दी I इसके बाद वह पत्नी को लेकर अपने गांव भिवानी चला गया I सतीश ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी है कि उसका पुलिस अधिकारियों के साथ मिलना-जुलना है I इसके अलावा उसके कई बदमाशो से भी संपर्क हैं I यदि उसने रुपए नहीं दिए तो वह उसे जान से मरवा देगा I ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker