कुत्ता घुमाने गए व्यक्ति पर हमला
Gurugram News Network- पालम विहार की सेलिब्रिटी होम्स सोसाइटी में एक व्यक्ति पर कार सवार ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह कुत्ता घुमा रहा था I आरोपी का पीडित से विवाद चल रहा है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है I मामले की जांच की जा रही है I
पुलिस को दी शिकायत में सूर्या प्रताप सिंह ने बताया कि 18 मई की सुबह वह अपना कुत्ता घुमाने सोसाइटी के ईडब्ल्यूएस फ्लैट की तरफ गए थे I इस दौरान उन्हें सोसाइटी के ही निवासी आलोक शांडिल्य ने अपनी कार अडाकर रोक लिया और गाली गलोच करने लगा I इस पर उन्होंने आलोक की फोटो खींचने के साथ ही उसकी वीडियो बनाने का प्रयास किया I आरोप है कि आलोक ने अपनी गाडी में रखी नुकीली वस्तु से उन पर वार कर दिया जिससे उन्हें चोट लगी I
उन्होंने बताया कि उनका आलोक के साथ विवाद चल रहा है जो अदालत में विचाराधीन है I आलोक चाहता है कि अदालत में चल रहे केस को वह वापस ले लें I इस बात की रंजिश रखते हुए उसने वारदात को अंजाम दिया है I जिस वक्त आलोक ने उन पर हमला किया उस वक्त आलोक के साथ विधुर भी था I पुलिस मामले की जांच कर रही है I