Gurugram Weather: आज गुरुग्राम में रहेगा Cloudy Weather, दोपहर बाद हो सकती है बारिश, चेक करें पूरी वेदर रिपोर्ट
Weather Update: गुरुग्राम में पिछले दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। टेम्परचर में लगातार कमी से लोगों को राहत मिल रही है। कल की बात करें तो कल पूरे शहर पर बादल छाए रहे। पर कल बारिश नहीं हुई। इससे उमस ने लोगों को परेशान किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग पसीने से तरबतर नजर आए।

Gurugram Weather: गुरुग्राम में पिछले दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है। टेम्परचर में लगातार कमी से लोगों को राहत मिल रही है। कल की बात करें तो कल पूरे शहर पर बादल छाए रहे। पर कल बारिश नहीं हुई। इससे उमस ने लोगों को परेशान किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग पसीने से तरबतर नजर आए।
Gurugram Temperature

सोमवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 35.06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी। न्यूनतम तापमान 26.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था। हवा में अधिक नमी होने के कारण लोगों को अधिक गर्मी महसूस होती है।
Today’s weather of Gurugram
आज के मौसम की बात करें तो आज भी शहर पर बादल छाए रहेंगे। IMD के अनुसार आज गुरुग्राम में दोपहर बाद बारिश होंने चांस हैं। सुबह से सूरज बादलों के पीछे रहेगा। से आज थोड़ी परेशानी हो सकती है। IMD के अनुसार अगले दिनों में भी शहर का मौसम मिला जुला रहने वाला है। मतलब की कहीं धूप कहीं छाँव गुरुग्राम में अगले दिनों में ऐसा ही वेदर रहने का अनुमान है।










