Sohna में KR Mangalam University में बवाल: छात्रों की लड़ाई में 3 छात्र घायल , 6 आरोपी बनाए गए
यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के छात्र निखिल (निवासी गुरुग्राम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह क्लास से बाहर आया तो गेट पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें लाठी, डंडे और अन्य हथियार रखे हुए थे।

Sohna : केआर मंगलम यूनिवर्सिटी परिसर शुक्रवार को दो छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प से थर्रा उठा। छात्रों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार (फरसे) से हमला किया, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद आरोपी छात्रों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग के छात्र निखिल (निवासी गुरुग्राम) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह क्लास से बाहर आया तो गेट पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें लाठी, डंडे और अन्य हथियार रखे हुए थे।
निखिल के अनुसार, करीब आधा दर्जन आरोपी छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। निखिल की कमर पर फरसे से वार किया गया। जब उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हिंसक वारदात में तीन छात्रों को गंभीर चोटें आईं।
तीनों घायल छात्रों को तुरंत सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया।

निखिल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब घायलों को इलाज के बाद सोहना थाने लाया जा रहा था, तब आरोपी छात्रों ने उनकी गाड़ी का पीछा भी किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने पीड़ित छात्र निखिल की शिकायत के आधार पर 6 नामजद आरोपी छात्रों — मनु फागना, मन्नू भड़ाना, चीकू पोसवाल, अतरफ राजपूत, सचिन घोडारोप, भारत खटाना और कमलजीत पोसवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, “मामले में छह आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और मामले की जांच जारी है।”
यूनिवर्सिटी परिसर में हुई इस तरह की खूनी झड़प ने छात्रों की सुरक्षा और परिसर में हथियार लेकर आने पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।











