Cashless Toll : 1 अप्रैल से देशभर के टोल प्लाजा पर लागू होगा नया नियम, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

1 अप्रैल से देशभर के सभी नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजाओं पर कैश की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा । सरकार का मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा और लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी ।

Cashless Toll : जल्द ही देशभर में बने टोल प्लाजा पर FASTag को लेकर नया नियम लागू होने वाला है । FASTag को लेकर देशभर के हाइवे पर नई स्कीम 1 अप्रैल 2026 से लागू होने वाली है जिसके तहत अब टोल प्लाजा पर केवल FASTag और UPI ही चलेगा । कैश की सुविधा को पूर्ण रुप से बंद करने का फैसला लिया गया है ।

1 अप्रैल से देशभर के सभी नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजाओं पर कैश की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा । सरकार का मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा और लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी । इस फैसले ना केवल यात्रा में समय बचेगा बल्कि पैसे और फ्यूल की बचत भी होगी ।

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा है कि भारत तेज़ी से डिजीटल इकॉनमी की ओर बढ रहा है । पहले टोल भुगतान के लिए UPI की सुविधा शुरु की गई थी, जो कि लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई । अब सरकार ने देशभर के Toll Plaza पर Cash Payment को बंद करने का फैसला लिया है । जिसकी वजह से पीक ऑवर्स या त्यौहारों के मौकों पर टोल प्लाजा जाम फ्री हो जाएंगे ।

1 अप्रैल के बाद टोल प्लाजा पर FASTag और UPI ही मान्य होंगे । टोल प्लाजा पर मैनुअली कैश पेमेंट की वजह से टोल पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग जाती थीं जिससे अब लोगों को राहत मिलेगी ।

सरकार का कहना है कि टोल प्लाजा पर रुकने की वजह से फ्यूल की ज्यादा खपत होती थी जिसको अब बचाया जा सकेगा । इसके अलावा ड्राइवरों को बार बार टोल प्लाजा पर रुकने की वजह से थकावट भी महसूस होती है । लंबी दूरी की यात्रा के लिए ये और भी दुखदायी होता है । कैशलेस सुविधा से ये समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी ।

बैरियर फ्री टोलिंग

वी. उमाशंकर का कहना है कि सरकार देशभर के टोल प्लाजा को बैरियर फ्री करने की योजना में जुटी हुई है ताकि टोल प्लाजा पर किसी भी प्रणाली में गाड़ियों को रुकना ही ना पड़े । इस व्यवस्था के पूरी तरह लागू होने के बाद गाड़ियों को टोल पर रुकने की आवश्यकता ही नहीं होगी बल्कि टोल सीधा FASTag या फिर व्हीकल आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के जरिए कट जाएगा ।

25 टोल प्लाजा पर पायलट प्रोजेक्ट

मल्टी लेन फ्री फ्लो यानि की MLFF टोलिंग सिस्टम को देश के 25 टोल प्लाजा पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है । यात्रियों के अनुभव के आधार पर इस सिस्टम की जांच की जा रही है । इस प्रणाली से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम, गाड़ियों के रुकने से पैसे और फ्यूल की बर्बादी और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी ।

सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि वो अपने FASTag को 1 अप्रैल से पहले रिचार्ज कर लें और उसमें पर्याप्त बैलेंस रखे या फिर UPI से भुगतान करने के लिए तैयार रहें ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!