Haryana Police का बड़ा एक्शन: 583 आपत्तिजनक लिंक और 14 फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स ब्लॉक, DGP की चेतावनी

डीजीपी हरियाणा अजय सिंघल ने बताया कि 12 जनवरी 2026 से फर्जी निवेश और ट्रेडिंग ऐप्स के खिलाफ एक विशेष और संगठित अभियान शुरू किया गया है। अब तक 28 संदिग्ध ऐप्स की पहचान की गई है।

Haryana Police : डिजिटल अपराधों और सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा मोर्चा खोल दिया है। ‘साइबर हरियाणा’ टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मौजूद 1,018 आपत्तिजनक लिंकों को चिन्हित किया है, जिनमें से 583 को ब्लॉक कर दिया गया है।

बाकी बचे 435 लिंकों पर भी जल्द ही गाज गिरने वाली है। पुलिस की इस कार्रवाई ने डिजिटल दुनिया में भ्रामक और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के बीच हड़कंप मचा दिया है।

डीजीपी हरियाणा अजय सिंघल ने बताया कि 12 जनवरी 2026 से फर्जी निवेश और ट्रेडिंग ऐप्स के खिलाफ एक विशेष और संगठित अभियान शुरू किया गया है। अब तक 28 संदिग्ध ऐप्स की पहचान की गई है। 14 ऐप्स को पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। शेष 14 ऐप्स की समीक्षा जारी है और उन्हें जल्द ही टेक-डाउन किया जाएगा।

पुलिस की साइबर टीम चौबीसों घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। जैसे ही किसी भड़काऊ वीडियो, राष्ट्र-विरोधी पोस्ट या आपत्तिजनक लिंक का पता चलता है, आईटी एक्ट की धारा 79(3)(b) के तहत संबंधित सोशल मीडिया कंपनी को तुरंत नोटिस जारी किया जाता है। एडीजीपी साइबर सिबाश कबिराज ने स्पष्ट किया कि नफरत फैलाने वाली सामग्री के खिलाफ पुलिस ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है।

डीजीपी अजय सिंघल ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट साझा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया समाज को जोड़ने का मंच होना चाहिए, न कि नफरत फैलाने का। भ्रामक सामग्री समाज के सौहार्द के लिए सीधा खतरा है, जिस पर हमारी पैनी नजर है।”

नागरिकों के लिए DGP की विशेष अपील:

अभियान के मुख्य आंकड़े एक नजर में:

विवरणसंख्या / स्थिति
कुल रिपोर्ट किए गए लिंक1,018
ब्लॉक/हटाए गए लिंक583
चिन्हित फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स28
हटाए गए फर्जी ऐप्स14
हेल्पलाइन नंबर1930

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!