Car Stunt : दिल्ली से लेपर्ड ट्रेल घूमने आए चार युवक गिरफ्तार, जानें पुलिस ने क्यों पकड़ा ?

लेपर्ड ट्रेल से घूमने के बाद जब चारों आरोपी अपनी अपनी गाड़ियों में वापिस जाने लगे तो द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी से स्टंट करने लगे ।

Car Stunt : गुरुग्राम की सड़कों पर लोगों की जिंदगियों को खतरे में डाल कर रील बनाने के लिए चलती हुई गाड़ी से स्टंट करने वाले चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चारों युवकों पर आरोप है कि इन्होने द्वारका एक्सप्रेसवे पर अपनी दो गाड़ियों के सनरुफ से बाहर निकल कर चलती हुई गाड़ी से स्टंट किए जिनकी वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक्शन लिया है ।

वीडियो हुई थी वायरल

दरअसल 27 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आया कि सोशल मीडिया Instagram पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें Dwarka Expressway, सेक्टर-102, गुरुग्राम पर दो कारों में सवार युवक चलती गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे थे । कारें तेज गति व लापरवाही से चलाई जा रही थीं, जिससे अन्य वाहन चालकों एवं आम जनता की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था । इस संबंध में दिनांक 27.01.2026 को पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क, गुरुग्राम में धारा 125, 281 व 285 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया ।

उप-निरीक्षक जगमाल, इन्चार्ज पुलिस चौकी धनकोट, के नेतृत्व में HC जितेन्द्र, HC संजीव तथा सिपाही मनीष द्वारा त्वरित जांच एवं तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिनके परिणामस्वरूप उक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम–दिल्ली बॉर्डर से मामले में वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं चारों

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि चारों ही आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । पुलिस ने बताया कि चारों की पहचान मोहित वात्स (उम्र-30 वर्ष) निवासी ग्राम नवादा, उत्तम नगर वेस्ट, दिल्ली, गोपी रमन (उम्र-26 वर्ष) निवासी ग्राम अमनौर, थाना ओरई, जिला मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश, विजय शर्मा (उम्र-30 वर्ष) निवासी D-2/63, ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली, रवि शंकर मिश्रा (उम्र-29 वर्ष) निवासी D-1/14, ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली के रुप में हुई है ।

Leopard Trail आए थे घूमने

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 26.01.2026 को ये दिल्ली से लेपर्ड ट्रेल गुरुग्राम में घूमने के लिए आए थे और द्वारका-एक्प्रेस-वे से होते हुए ये दिल्ली वापस जा रहे थे, इस दौरान इन्होंने द्वारका एकप्रेस-वे पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर सनरूफ से बाहर निकलते हुए वीडियो बनाई व वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी । इस वारदात में प्रयोग को गई 01 कार (किया सॉनेट) आरोपी मोहित उक्त की है तथा दूसरी कार (मारुति स्विफ्ट) आरोपी रवि शंकर अपने एक अन्य साथी से मांगकर लाया था ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई दोनों कार बरामद की गई है तथा आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान करके अभियोग में आगामी कार्यवाही की जा रही है । गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट से दूर रहें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर है और उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के लिए 24X7 प्रतिबद्ध है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!