Bypass Project: इस जगह बनेगा 1878 करोड़ की लागत से 19.2 KM लंबा बाइपास, हरियाणा समेत इन राज्य के लोगों को होगा फायदा

By-pass Project: पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चंडीगढ़ से सटे मोहाली के जीरकपुर में 19.2 किमी लंबा बाइपास बनेगा. मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल की मीटिंग में जीरकपुर बाइपास सड़क परियोजना को हरी झंडी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव मंजूर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, छह लेन वाला बाईपास एनएच-7 जीरकपुर में पटियाला चौक जंक्शन से शुरू होकर एनएच-5 पर हिमाचल प्रदेश के परवाणू के जंक्शन पर समाप्त होगा. इस बाइपास में कुल लंबाई 19.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण पंजाब और हरियाणा के इलाके में होगा. पंचकूला के आउटर इलाके से होते हुए इसका निर्माण होगा.Bypass Project
परियोजना की कुल लागत 1,878.31 करोड़ रुपये है और इसे हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर संचालित किया जाएगा. परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटियाला, दिल्ली और मोहाली एयरोसिटी से यातायात का रुख मोड़कर और हिमाचल प्रदेश को सीधा संपर्क प्रदान करके जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है. इस प्रस्ताव का मकसद यात्रा के समय को कम करना और एनएच-7, एनएच-5 और एनएच-152 के भीड़भाड़ वाले शहरी खंड में यातायात को सुगम बनाना है.
चंडीगढ़ से 15 किमी दूर जीरकपुर कभी सुनसान इलाका होता था. यहां पर गांव जरूर थे, लेकिन बाद में यहां पर बड़े पैमाने पर हाउसिंग सोसाइटीज बनने लगी. अब हालात ऐसे हैं कि यहां पर बड़े पैमाने पर फ्लैट्स हैं और नौकरी पेशा वाले लोग यहीं पर परिवार के साथ रहते हैं. दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जीरकपुर पड़ता है और यहां पर चारों तरफ से ट्रैफिक आकर मिलता है.
पटियाला, लुधियाना, शिमला चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए यहीं से रास्ता आकर मिलता है तो ऐसे में रोजाना सुबह और शाम यहां पर ट्रैफिक बड़ी समस्या रहती है. अब इस बाइपास के बनने से मोहाली के इंटरनेशनल तक वैकल्पिक रास्ता भी मिल जाएगा.Bypass Project
चंडीगढ़ से जीरकपुर की दूरी करीब 15 किमी है. इसके आसपास मोहाली, पंचकूला के इलाके आते हैं. यहां पर रिंग रोड़ बन रहा है और अब 6 लेन जीरकपुर बायपास प्रोजेक्ट भी इससे कनेक्ट होगा. अहम बात है कि इस बाइपास से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के लोगों को होगा. शिमला से दिल्ली और पंजाब के पटियाला, लुधियाना की तरफ जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इस बायपास के बनने से दिल्ली-हरियाणा से शिमला जाने वालों को अब जीरकपुर में जाम में नहीं फंसना पड़ेगा और वे स बायपास से परवाणू पहुंचेंगे.
अहम बात है कि अब जीरकपुर से लेकर आसपास के इलाकों में जमीन के दाम भी बढ़ेंगे. गौरतलब है कि जनवरी 2025 में इस प्रोजेक्ट की डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई थी.Bypass Project












