Bulldozer Action : भोंडसी में 3.1 एकड़ जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 22 DPC तोड़ी

Bulldozer Action : गुरुग्राम में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में भोंडसी एरिया में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर DTPE (District Town And Country Planning Encforcement) ने बड़ी कार्रवाई की है । शुक्रवार को भोंडसी एरिया में लगभग 3.1 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाया गया ।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने जानकारी दी है कि सूचना मिली थी कि भोंडसी एरिया में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है जिस सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर शुक्रवार को 3.1 एकड़ जमीन पर बनाई गई लगभग 22 डीपीसी और बाउंड्री वॉल को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ दिया गया ।
अमित मधोलिया ने बताया कि इस दौरान जमीन पर बनाई गई अस्थाई सड़क को भी उजाड़ दिया गया है । डीटीपीई ने तहसीलदार को पत्र लिखकर कहा है कि इस इलाके में प्लॉट्स की रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाए । अमित मधोलिया ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर इलाके मे बिना अनुमति कॉलोनी बसाई जाती है तो उसके खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी ।
साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि लोग किसी भी कॉलोनी में अपने जीवन की जमापूंजी निवेश करने से पहले विभागों से जांच कर लें कि कहीं वो अवैध कॉलोनी में तो निवेश नहीं कर रहे हैं क्योंकि गुरुग्राम में अब किसी भी कीमत पर अवैध कॉलोनी नहीं बसने दी जाएगी ।











