BSF Passing Out Parade में शामिल हुए विधायक मुकेश शर्मा, जवानों के जज्बे को किया सलाम

विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों के साहस, त्याग और बलिदान के कारण ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित जीवन जी पाते हैं।

BSF Passing Out Parade : गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा जी ने भौंडसी (गुरुग्राम) स्थित 95 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आयोजित दीक्षांत पासिंग परेड में सहभागिता कर नव-प्रशिक्षित जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं । इस गरिमामयी अवसर पर उन्होंने देश की सेवा के लिए समर्पित इन वीर सपूतों के जज़्बे, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को नमन किया ।

विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों के साहस, त्याग और बलिदान के कारण ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित जीवन जी पाते हैं। उन्होंने कहा, “हम तभी चैन की नींद सो पाते हैं, जब हमारे जांबाज़ जवान सीमाओं पर डटे रहते हैं । आप सभी भारत की सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल हैं ।” उन्होंने सभी जवानों को शत्-शत् सलाम करते हुए “जय हिंद” का उद्घोष किया ।

BSF Passing Out Parade

कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और समाज के प्रत्येक नागरिक से प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है ।

इस अवसर पर आईजी अवतार सिंह सहित कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही । परेड के दौरान अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली । कार्यक्रम ने नव-प्रशिक्षित जवानों में राष्ट्र सेवा के प्रति और अधिक उत्साह व आत्मविश्वास का संचार किया ।

समारोह के अंत में विधायक मुकेश शर्मा ने बीएसएफ के अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान की सराहना की ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!