Breaking News Gurugram : सरकारी दफ्तरों का समय बदला, कॉरपोरेट को Work From Home की सलाह
प्रशासन ने साइबर सिटी के निजी संस्थानों और कॉरपोरेट ऑफिसों से अपील की है कि वे 22 दिसंबर 2025 से अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम प्रदान करें। CAQM के निर्देशों के तहत निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का सुझाव दिया गया है।

Breaking News Gurugram : एनसीआर में हवा के “बेहद गंभीर” स्तर पर पहुँचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-IV की पाबंदियां लागू कर दी हैं। प्रदूषण के इस आपातकाल से निपटने के लिए गुरुग्राम के जिला उपायुक्त (DC) अजय कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है और निजी क्षेत्र के लिए वर्क फ्रॉम होम (WFH) की एडवाइजरी जारी की है।
सड़कों पर वाहनों के दबाव और ट्रैफिक जाम से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों के समय को अलग-अलग स्लॉट में बाँट दिया है। नई समय-सारिणी के अनुसार:

राज्य सरकार के कार्यालय: अब सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे।
नगर निगम (गुरुग्राम व मानेसर): यहाँ काम का समय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगा।
नगर परिषद व समितियां: सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में भी सुबह 8:30 से शाम 4:30 की शिफ्ट लागू होगी।

प्रशासन ने साइबर सिटी के निजी संस्थानों और कॉरपोरेट ऑफिसों से अपील की है कि वे 22 दिसंबर 2025 से अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम प्रदान करें। CAQM के निर्देशों के तहत निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का सुझाव दिया गया है। डीसी अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि यह कदम वायु गुणवत्ता में सुधार और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उठाया गया है।

स्टेज-IV लागू होने का अर्थ है कि क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और भारी ट्रकों के प्रवेश (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि ये आदेश तब तक प्रभावी रहेंगे जब तक वायु गुणवत्ता में संतोषजनक सुधार नहीं हो जाता।












